Sunday, 10 July 2022

PKR ALMORA: DAY 2-3


Kalyan Mankoti
अहा अनुभव: पहाड़ के अति दुर्गम क्षेत्रों के युवा विद्यार्थियों के साथ सीखने और सिखाने के अभिनव प्रयोगों की इस यात्रा में हमारे साथ शामिल हो गए हैं कला के मर्मज्ञ जगमोहन बंगानी। जीवन में कला और कला में जीवन की इस खूबसूरत कार्यशाला का आयोजन पहाड़ के युवा रंगधर्मियों को कला के विविध आयामों को सीखने के नए अवसर के साथ ही उद्यम के द्वारा इनकी कलाकृतियों को मुद्रीकरण करने के प्रयास अनवरत जारी हैं।

जगमोहन बंगानी जी की कला जीवन की यात्रा बड़ी ही रोचक है। उत्तरकाशी के अति दुर्गम मोंडा बंगान क्षेत्र से इंगलैंड के विंचेस्टर स्कूल ऑफ आर्ट से फाइन आर्ट में मास्टर्स तथा यूरोप की कला दीर्घाओं के अध्ययन के उनके अनुभव रोमांचित करने वाले हैं।
यही कह सकते हैं: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ....…...।
जगमोहन बंगानी जी के सानिध्य व दिशा निर्देशन में सीबीसी अल्मोड़ा में पहाड़ के युवा रंगधर्मी अपनी कला की मेधा को परिमार्जित कर रहे हैं।

सीबीसी अल्मोड़ा से 
कल्याण मनकोटी


  ·कला और रंगों के विविध आयामों के अभिनव प्रयोगों को युवा रंगधर्मी कला के मर्मज्ञ Jagmohan Bangani जी के कुशल मार्गदर्शन में सीख रहे हैं। रंगों के मिश्रण से नूतन रंगों का निर्माण तथा रंगों के माध्यम से भावों और विचारों को कैनवास पर तूलिका से उकरने के ये दृश्य अदभुत और अलौकिक हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कला के इस संगम में त्रिवेणी बह रही हो!
सीबीसी अल्मोड़ा से
कल्याण मनकोटी

No comments:

Post a Comment